Poco
M6 Pro 5G

Redmi
13C 5G
VS

Redmi 13C 5G में 6.74-इंच HD+, जबकि Poco M6 Pro में 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है। दोनों में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है।

Display

दोनों फोन में 50MP मेन कैमरा मिलता है। हालांकि, Redmi फोन में सेकंडरी कैमरा नहीं है, जबकि M6 Pro में 2MP सेकंडरी सेंसर है।

Rear Cameras

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi 13C 5G में 5MP और Poco M6 Pro 5G में 8MP शूटर मिलता है।

Front Camera

Redmi 13C 5G Dimensity 6100+ चिपसेट और Poco M6 Pro 5G Snapdragon 4 Gen 2 SoC से लैस आता है।

Processor

दोनों फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी मिलती है। रेडमी फोन के साथ 10W, जबकि पोको के साथ 18W चार्जिंग ब्रिक मिलती है।

Battery

इसके 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 9,999 रुपये, 11,499 रुपये और 13,499 रुपये है।

Redmi 13C 5G Price

इसके 4GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 10,999 और 12,999 रुपये है।

Poco M6 Pro Price

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें