Realme X7 5G लॉन्च हो गया है और यह Moto G 5G से सीधी टक्कर लेगा। देखना बनता है कि ये दोनों एक-दूसरे से कितने अलग हैं।
Realme X7 के 6GB और 8GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 19,999 और 21,999 रुपये है। वहीं, Moto G 5G की कीमत 20,999 रुपये है।
रियलमी फोन में 6.55-इंच FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं, मोटो फोन 6.7-इंच FHD+ LTPS डिस्प्ले के साथ आता है।
X7 में MediaTek Dimensity 800U चिपसेट और G 5G में Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट मिलता है।
दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरे शामिल हैं। रियलमी में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और मोटो में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडिया कॉलिंग के लिए X7 और G 5G दोनों ही फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है।
रियलमी फोन में 50W चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,310mAh बैटरी और मोटो फोन में 20W सपोर्ट वाली 5,000mAh बैटरी मिलती है।
X7 और G 5G की मोटाई क्रमश: 8.1mm और 9.89mm है। इनका वज़न क्रमश: 176 ग्राम और 210 ग्राम है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें