Realme Narzo 70x 5G की गिरी कीमत, इस डील से होगा लाभ

Realme Narzo 70x 5G को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स साइट Amazon पर डिस्काउंट मिल रहा है।

Realme Narzo 70x 5G

1



Realme Narzo 70 5G का 6GB/128GB वेरिएंट 10,749 रुपये में लिस्ट है, जबकि बीते साल अप्रैल में 11,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।

कीमत

2



RBL Bank कार्ड से 7.5% इंस्टेंट डिस्काउंट (1000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 9,942 रुपये हो जाएगी।

बैंक ऑफर

3



एक्सचेंज ऑफर में 10,150 रुपये की बचत हो सकती है। ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन पर निर्भर करता है।

एक्सचेंज ऑफर

4



Narzo 70x 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कैमरा सेटअप

5



Realme Narzo 70x 5G में 6.72 इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है।

डिस्प्ले

6



Realme Narzo 70x 5G में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6100 प्लस प्रोसेसर दिया गया है।

प्रोसेसर

7



Realme Narzo 70x 5G में 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

बैटरी बैकअप

8



गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें