Realme Narzo 30A और Poco C3 ने अफॉर्डेबल सेगमेंट में हंगामा मचा रखा है। आइए देखते हैं कौन ज्यादा बेहतर है।
Realme Narzo 30A के 3GB/32GB और 4GB/64GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 8,999 और 9,999 रुपये है।
वहीं, Poco C3 के 3GB/32GB और 4GB/64GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 6,999 और 7,999 रुपये है।
Realme Narzo 30A और Poco C3 दोनों फोन 6.51-इंच साइज़ वाले HD+ डिस्प्ले के साथ आते हैं।
रियलमी फोन में MediaTek के Helio G85 चिपसेट मिलता है, वहीं पोको फोन हल्के Helio G35 चिपसेट से लैस है।
Narzo 30A की स्टोरेज को 256GB तक और Poco C3 की स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
रियलमी फोन के रियर कैमरा सेटअप में 13 + 8 मेगापिक्सल सेंसर और पोको फोन में 13 + 2 + 2 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद हैं।
सेल्फी और वीडिया कॉलिंग के लिए Narzo 30A में 8 मेगापिक्सल और Poco C3 में 5 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलता है।
नार्ज़ो 30ए में बड़ी 6,000mAh बैटरी और पोको सी3 में 5,000mAh बैटरी शामिल है और दोनों 10W चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
Realme Narzo 30A और Poco C3 की मोटाई क्रमश: 9.8mm और 9mm और वज़न 207 ग्राम और 194 ग्राम है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें