Realme C53 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये, जबकि Redmi 11 Prime की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है।
Realme C53 स्मार्टफोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है। वहीं REDMI 11 Prime में 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है।
Realme C53 में यूनिसॉक टाइगर T612 प्रोसेसर लगाया गया है। वहीं रेडमी 11 प्राइम में Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है।
Realme में 5,000mAh की बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ, जबकि Redmi में 5000mAh की बैटरी स्टैंडर्ड चार्जिंग के साथ मिलती है।
Realme एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करता है। Redmi एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।
Realme में 108 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है। वहीं Redmi में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है।
Realme C53 के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है। REDMI 11 Prime के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फ कैमरा दिया गया है।
Realme में 3.5mm हेडफोन जैक, टाइप-सी पोर्ट और 3 कार्ड स्लॉट हैं। Redmi में 3.5mm हेडफोन जैक और 4G कनेक्टिविटी है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें