मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX ने थिएटर में मूवीज देखने के शौकीनों के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन पास पेश किया है।
'PVR INOX Passport' से एक महीने में 10 मूवीज केवल 699 रुपये में देखी जा सकती है।
यह ऑफर सोमवार से गुरुवार तक लागू होगा।
इसमें IMAX, Gold, LUXE और Director's Cut जैसे प्रीमियम थिएटर शामिल नहीं होंगे।
PVR INOX के Co-CEO का मानना है कि इससे कम बजट की फिल्मों को फायदा होगा।
हाल ही में PVR INOX ने फूड और बेवरेजेज के प्राइसेज को 40 प्रतिशत तक घटाया था।
इसके अलावा सोमवार से गुरुवार तक 99 रुपये से शुरू होने वाले फूड कॉम्बो पेश किए थे।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें