बैंगलोर स्थित ईवी स्टार्ट-अप Pravaig ने भारतीय बाजार में अपना पहला प्रोडक्ट Defy इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है।
Pravaig Defy इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन रेंज रोवर स्पोर्ट से प्रेरित लगता है, खासतौर पर इसकी टेल लाइट्स और रूफ स्पॉइलर।
Defy 5-सीट या 4-सीट कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगी। इसमें 10-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
इसके सिस्टम में ऑनबोर्ड गेमिंग और ओटीए अपडेट जैसे फीचर्स शामिल है। 4-सीट वेरिएंट में पीछे 15.6 इंच की दो स्क्रीन भी मिलती हैं।
Pravaig Defy में 401 bhp की मैक्सिमम पावर और 620 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने वाला डुअल मोटर सेटअप मिलता है।
इलेक्ट्रिक कार 90.9 kWh क्षमता के बैटरी पैक से लैस आती है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह 500 किमी से अधिक की रेंज देने में सक्षम है।
कार वैकल्पिक 7.2kW चार्जर के साथ आती है, जो 8 घंटे में 300 किमी की रेंज जोड़ सकता है। 150 kW DC फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी है।
Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV की भारत में कीमत 39.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें