ऐप्स आपके लिए 

पासवर्ड
मैनेजर 

Image Credit : Getty

भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में पासवर्ड याद रखना एक बड़ी ज़िम्मेदारी से कम नहीं। इस ज़िम्मेदारी का कुछ बोझ कम कर सकते हैं ये पासवर्ड मैनेजर ऐप्स। 

Image Credit: Getty

पासवर्ड मैनेज करने के अलावा आपको नए पासवर्ड का आइडिया भी देता है। क्रॉस-प्लेटफॉर्म सपोर्ट के साथ-साथ कई ऑर्गनाइजेशन फीचर्स से है लैस।

1Password

YouTube|1Password

सभी बेसिक फीचर्स के साथ-साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट, पासवर्ड ऑडिटर और एमरजेंसी एक्सेस फीचर्स है इसकी खासियतें।

LastPass Password Manager

YouTube|LastPass

डेस्कटॉप के लिए भी उपलब्ध है Enpassis पासवर्ड मैनेजर। बैकअप व रीस्टोर, 256-बिट एईएस एन्क्रिप्शन और क्रॉस-प्लेटफॉर्म सपोर्ट है शामिल।

Enpass Password Manager

YouTube|EnpassPasswordManager

एन्क्रिप्शन, ऑटो-फिल, सिक्योरिटी अलर्ट और 50 पासवर्ड को स्टोर करने की क्षमता है Dashlane Password Manager में। 

Dashlane Password Manager

Image Credit: Dashlane

बिना इंटरनेट के करता है काम। 256-बिट एन्क्रिप्शन पर है आधारित। आसान ब्राउज़िंग के लिए पासवर्ड को कैटेगराइज़ करने की सुविधा भी देता है।

Password Safe

Image Credit: Robert Ehrhardt

Keepass2Android सभी बेसिक फीचर्स से लैस आता है और साथ ही इसे इस्तेमाल करना काफी सरल है। सबसे अच्छी बात कि यह बिल्कुल मुफ्त है।

Keepass2Android

YouTube|PhilippCrocoll

ऑटो-फिल, पासवर्ड जेनरेटर के साथ फोटो व वीडियो सुरक्षित रखने के लिए वॉल्ट फीचर से लैस है Keeper Password Manager। 

Keeper Password Manager

YouTube|KeeperPasswordManager

गैजेट्स अपडेट्स
के लिए

Image Credit: Getty
hindi.gadgets360.com