Oppo Find N फोन 8/12 जीबी रैम + 256/512 जीबी स्टोरेज मॉडल में आता है जिसकी कीमत RMB 7,699 से शुरू है।
Xiaomi Mix Fold फोन 12/16 जीबी रैम+ 256/512 जीबी स्टोरेज के 3 वेरिएंट में आता है जो CNY 9,999 रुपये से शुरू है।
Oppo Find N में 7.10 इंच की डिस्प्ले दी गई है जबकि Xiaomi Mix Fold में 8.01 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
Oppo Find N में 50+16+13MP कैमरा सेटअप है जबकि Xiaomi Mix Fold में 108+8+13MP सेटअप है।
Oppo Find N में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जबकि Xiaomi Mix Fold में 20MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Oppo फोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर है तो Xiaomi फोन में भी Snapdragon 888 प्रोसेसर है।
Oppo Find N और Xiaomi Fold की मोटाई और भार क्रमश: 8mm और 275g और 7.62 mm और 317g है।
Oppo Find N में 4500mAh बैटरी दी गई है जबकि Xiaomi Mix Fold 5020mAh बैटरी के साथ आता है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें