OnePlus Pad 2

Samsung Galaxy
Tab S9 FE+

VS

OnePlus Pad 2 Display

इसमें 144Hz 12.1-इंच (3000 x 2120 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जो Dolby Vision, HDR10+ और 900 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

Galaxy Tab S9 FE+ Display

इसमें 12.4-इंच (1600 x 2560 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।

Processor

OnePlus Pad 2 में Snapdragon 8 Gen 3 (4nm) चिपसेट, जबकि Galaxy टैबलेट में Exynos 1380 (5nm) SoC मिलता है।

Cameras

OnePlus टैब में 13MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा है, जबकि Samsung टैब में रियर में दो 8MP कैमरे और फ्रंट में 12MP शूटर है।

Battery

OnePlus टैब में 67W वायर्ड चार्जिंग के साथ 9510mAh बैटरी, जबकि Samsung टैब में 45W चार्जिंग के साथ 10090mAh बैटरी है।

Features

दोनों टैबलेट स्टीरियो स्पीकर्स और डुअल बैंड Wi-Fi के साथ आते हैं। OnePlus में Type-C (3.2), जबकि Samsung में Type-C (2.0) मिलता है।

Features

OnePlus टैब में BT 5.4 वर्जन और OTG की सुविधा है, जबकि Samsung टैब में BT 5.3, IP68 रेटिंग शामिल है।

OnePus Pad 2 Price

यह केवल Wi-Fi वर्जन में आता है, जिसके 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है।

Galaxy Tab S9 FE+ Price

इसके 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये (5G के लिए 54,999 रुपये) और 12GB वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें