OnePlus Open को कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन के रूप में गुरुवार को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया।
OnePlus Open के एकमात्र 16GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की भारत में कीमत 1,39,999 रुपये है।
इसमें अंदर 120Hz 7.82-इंच 2K फ्लेक्सी-फ्लुइड LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2,800 nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
बाहर 120Hz रिफ्रेशट रेट और 2,800 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट वाली 6.31-इंच 2K LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
OnePlus ने फोल्डेबल हैंडसेट को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिप के साथ लॉन्च किया है।
इसमें 48MP (Sony LYT-T808 सेंसर) + 64MP + 48MP सेंसर से लैस Hasselbrad-ब्रांडेड रियर कैमरा सेटअप शामिल है।
अंदर वाले डिस्प्ले पर 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और बाहर वाले कवर डिस्प्ले में 32-मेगापिक्सल कैमरा फिट किया गया है।
फोल्डेबल फोन डुअल-सेल 4,800mAh बैटरी (3,295+1,510mAh) से लैस है, जो 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें