जानें कीमत और
स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Open
हुआ भारत में लॉन्च

OnePlus Open को कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन के रूप में गुरुवार को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया।

OnePlus Open के एकमात्र 16GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की भारत में कीमत 1,39,999 रुपये है।

इसमें अंदर 120Hz 7.82-इंच 2K फ्लेक्सी-फ्लुइड LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2,800 nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

बाहर 120Hz रिफ्रेशट रेट और 2,800 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट वाली 6.31-इंच 2K LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

OnePlus ने फोल्डेबल हैंडसेट को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिप के साथ लॉन्च किया है।

इसमें 48MP (Sony LYT-T808 सेंसर) + 64MP + 48MP सेंसर से लैस Hasselbrad-ब्रांडेड रियर कैमरा सेटअप शामिल है।

अंदर वाले डिस्प्ले पर 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और बाहर वाले कवर डिस्प्ले में 32-मेगापिक्सल कैमरा फिट किया गया है।

फोल्डेबल फोन डुअल-सेल 4,800mAh बैटरी (3,295+1,510mAh) से लैस है, जो 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें