Nord CE के 6GB/128GB, 8GB/128GB और 12GB/256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 22,999, 24,999 और 27,999 रुपये है।
Realme X7 Max के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।
दोनों फोन में 6.43-इंच का डिस्प्ले मिलता है, लेकिन वनप्लस का पैनल 90Hz और शाओमी का पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
Nord CE में Snapdragon 750G और X7 Max में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है।
दोनों फोन 64MP+8MP+2MP लेंस से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं और 4K रिकॉर्डिंग करने में सक्षम हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nord CE 5G और X7 Max 5G दोनों ही फोन 16 मेगापिक्सल सेंसर से लैस हैं।
Nord CE और X7 Max में Android 11 पर बेस्ड क्रमश: Oxygen OS 11 और Realme UI 2.0 स्किन मिलती है।
दोनों फोन 4500mAh क्षमता की बैटरी से लैस आते हैं, लेकिन वनप्लस 30W और रियलमी 50W चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Nord CE और X7 Max की मोटाई क्रमश: 7.9mm और 8.4mm है। इनका वज़न क्रमश: 170 ग्राम और 179 ग्राम है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें