OnePlus Nord 3 5G के जुलाई में लॉन्च होने की खबर है। लॉन्च से पहले इसे पहली बार सर्टिफिकेशन्स प्लेटफॉर्म्स पर देखा गया है।
स्मार्टफोन को भारत के BIS, सिंगापुर के IMDA, चीन के CQC और TUV Rheinland में एक साथ सर्टिफाई किया गया है।
IMDA पर, फोन CPH2493 मॉडल नंबर, 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi, ब्लूटूथ और NFC जैसे स्पेसिफिकेशन्स से साथ लिस्टेड है।
वहीं, CQC सर्टिफिकेशन्स से इसमें 80W चार्जर होने की बात पता चलती है। TUV Rheinland में फोन मॉडल नंबर CPH2491 के साथ लिस्टेड है।
वहीं, भारत के BIS सर्टिफिकेशन्स प्लेटफॉर्म पर इसका मॉडल नंबर CPH2941 है, जो Nord 3 5G का भारतीय वर्जन हो सकता है।
अभी तक आए लीक्स के अनुसार, Nord 3 5G हाल ही में चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 2V का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
6.74-इंच डिस्प्ले, Dimensity 9000, 16GB रैम, 5000mAh बैटरी, 16MP फ्रंट व 64+8+2 MP रियर कैमरा सेटअप से हो सकता है लैस।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें