VS
Realme X7 Pro 5G

OnePlus Nord 2 5G

OnePlus का Nord 2 कीमत के लिहाज से Realme X7 Pro के सामने खड़ा होता है। आइए जानते हैं इन दोनों 5G फोन में क्या अंतर है।

OnePlus Nord 2 के 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 29,999 रुपये और 34,999 रुपये है।

Price

वहीं, Realme X7 Pro के एक मात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 27,999 रुपये है।

Price

वनप्लस फोन में 90Hz का 6.43-इंच और रियलमी फोन में 120Hz का 6.55-इंच डिस्प्ले है। दोनों डिस्प्ले एमोलेड पैनल से लैस हैं।

Display

Nord 2 में MediaTek Dimensity 1200-AI और X7 Pro में MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर मिलता है।

Processor

OnePlus फोन 50+8+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Realme फोन 64+8+2+B&W लेंस वाले क्वाड कैमरा सेटअप से लैस है।

Rear Cameras

OnePlus Nord 2 5G और Realme X7 Pro 5G में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। Nord 2 में EIS सपोर्ट भी है।

Front Camera

बैटरी के मामले में भी Nord 2 और X7 Pro एक समान हैं। दोनों फोन 4,500mAh बैटरी से लैस हैं और इनमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है।

Battery

Nord 2 और X7 Pro की मोटाई क्रमश: 8.2mm और 8.5mm है। इनका वज़न क्रमश: 189 और 184 ग्राम है।

Thickness and Weight

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें