OnePlus 12 होगा 5 दिसंबर को लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस!

OnePlus 12 लॉन्च का इंतजार कर रहे तो 5 दिसंबर को OnePlus 12 लॉन्च होने जा रहा है। भारत में भी यह जल्द ही दस्तक देगा। 

OnePlus 12

1



OnePlus 12 में 6.82 इंच BOE AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जिसका रेजॉल्यूशन 3168 x 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।

डिस्प्ले

2



OnePlus 12 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होगा जिसे कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट बताया गया है।

प्रोसेसर

3



इस फोन में हीट रोकने के लिए 9140mm² वेपर चैम्बर मिलने वाला है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलने वाला है।

नया फीचर

4



OnePlus 12 में 24GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलने वाली है।

स्टोरेज

5



OnePlus 12 एंड्रॉयड Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 के साथ चीन में लॉन्च होगा जबकि ग्लोबल वेरिएंट OxygenOS 14 के साथ दस्तक देगा। 

ऑपरेटिंग सिस्टम

6



OnePlus 12 में 50MP सोनी LYT-T808 कैमरा, 48MP सोनी IMX581 अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP OmniVision OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा।

कैमरा सेटअप

7



OnePlus 12 में 5,400mAh बैटरी होगी जो कि 100W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

बैटरी बैकअप

8



गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें