जानें सब कुछ...

Nothing Phone 3

Nothing Phone 3 भारत में लॉन्च, नए Glyph Matrix डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ पेश हुआ फ्लैगशिप स्मार्टफोन।

Image: Nothing

इसमें 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits ब्राइटनेस के साथ आता है।

Image: Flipkart

Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस, यह फोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज तक सपोर्ट करता है।

Image: Nothing

रियर में 50MP के तीन कैमरों का सेटअप, जिनमें मेन सेंसर, पेरिस्कोप टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल।

Image: Nothing

सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए Nothing Phone 3 में 50MP का हाई-रेज फ्रंट कैमरा शामिल किया गया है।

Phone 3 में 5,500mAh बैटरी है, जो 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग और 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Image: Nothing

नया Glyph Matrix बैक डिजाइन 489 माइक्रो LED के साथ अब नोटिफिकेशन और टाइम भी दिखाता है।

Image: Nothing

IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बिल्ड, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और Bluetooth 6 जैसे प्रीमियम फीचर्स।

Image: Nothing

12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये।

Image: Nothing

प्री-बुक करने वालों को फ्री Nothing Ear TWS ईयरबड्स। सेल 15 जुलाई से Flipkart और रिटेल स्टोर्स पर होगी शुरू।

Image: Nothing

गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें