Image Credit: Getty

OnePlus
Nord 2T 5G

Nothing Phone 1
VS

Price

Nothing फोन के 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 32,999, 35,999 और  38,999 रुपये है।

Price

OnePlus Nord 2T 5G के 8GB/128GB और  12GB/256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 28,999 रुपये और 33,999 रुपये है।

Display

Nothing में 120Hz का 6.55 इंच डिस्प्ले मिलता है, जबकि OnePlus में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.43 इंच डिस्प्ले दिया गया है। 

Rear Cameras

Nothing Phone 1 में 50MP+50MP, जबकि OnePlus Nord 2T में 50MP+8MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Front Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nothing Phone 1 में 16MP और OnePlus Nord 2T में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Processor

Nothing फोन Snapdragon 778G+ चिपसेट और OnePlus में MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट मिलता है।

Thickness and Weight

Nothing और OnePlus फोन की मोटाई क्रमश: 8.3mm और 8.2mm है। वहीं, वज़न क्रमश: 193.5 ग्राम और 190 ग्राम है।

Battery

Nothing और OnePlus में क्रमश: 33W और 80W चार्जिंग से लैस 4500mAh बैटरी है। Nothing में वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें

hindi.gadgets360.com