Image: Nasa

यहां गिराएगी नासा!

4 लाख किलो का  स्पेस स्टेशन 

धरती से 400 किलोमीटर ऊपर पृथ्‍वी का चक्‍कर लगा रहा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) अगले 7 से 8 साल में खत्‍म हो जाएगा। 

400 Km ऊपर बना है ISS

Image: Nasa

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) कन्‍फर्म कर चुकी है कि आईएसएस को डीऑर्बिट करके पृथ्‍वी पर गिराया जाएगा। 

धरती पर गिराया जाएगा ISS

Image: iStock

जिस जगह पर ISS डीऑर्बिट होगा, उसे पॉइंट निमो (Point Nemo) कहा जाता है। पृथ्‍वी पर मौजूद इस जगह को ‘सबसे अकेला' स्‍थान कहा जाता है। 

पॉइंट निमो पर गिरेगा ISS

Image: iStock

इसे सैटेलाइट्स का कब्रिस्‍तान भी कहा जाने लगा है। पॉइंट निमो दुनिया की ऐसी जगह है जहां कोई नहीं रहता। 

सैटेलाइट्स का कब्रिस्‍तान 

Image: iStock

इसे ‘दुर्गमता का ध्रुव' भी कहा जाता है। यह एक ऐसी जगह है, जहां से जमीनी इलाका भी 2,700 किलोमीटर दूर है, वह भी एक द्वीप की शक्‍ल में। 

दुर्गमता का ध्रुव

Image: iStock

पॉइंट निमो, प्रशांत महासागर के बिल्कुल बीच में है। यहां कोई बसावट नहीं। 1970 के दशक से बाद से करीब 300 रिटायर्ड स्‍पेसक्राफ्ट को यहां गिराया गया है। 

300 स्पेसक्राफ्ट हैं दफन

Image: iStock

इंटरनेशनल स्‍पेस स्टेशन को भी निमो पॉइंट पर डीऑर्बिट करने की योजना है। नासा ने साल 2031 तक ISS को ऑफ‍िशियली बंद करने का लक्ष्‍य रखा है। 

2031 तक बंद हो जाएगा ISS

Image: iStock

109 मीटर लंबा और 4 लाख किलो से ज्‍यादा भारी आईएसएस, निमो पॉइंट पर गिराया जाने वाला सबसे बड़ा स्‍पेस कचरा होगा। 

4 लाख किलो से ज्यादा भारी

Image: iStock

इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन को साल 2030 और 2031 के बीच हटा दिया जाएगा। नासा का कहना है कि वह ISS के बिजनेस से बाहर निकल जाएगी। 

हटा दिया जाएगा ISS

Image: iStock

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें