की दूरी पर दिखा मरता हुआ तारा! 

20 हजार प्रकाशवर्ष

नासा ने कैद की अद्भुत घटना

क्या आपने कभी किसी तारे को मरते हुए देखा है? अगर नहीं, तो नासा ने यह अद्भुत घटना कैमरे में कैद की है। 

Image: NASA

दिखा मरता हुआ तारा

नासा ने 20 हजार प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक तारे के खत्म होने के दृश्य को फोटो में उतार लिया है। 

Image: NASA

मिल्की वे के बाहरी छोर पर तारा

इस तारे का नाम वी838 मोनोक्रिओटिस (V838 Monocreotis) बताया गया है। जो हमारी आकाशगंगा मिल्की वे के बाहरी छोर पर मौजूद है। 

Image: NASA

नहीं देखा कभी ऐसा नजारा

नासा ने इसके बारे में लिखते हुए बताया कि इससे पहले डस्ट यानी धूल के ऐसे घेरे नहीं देखे गए थे। इसे लाइट ईको कहते हैं। 

Image: NASA

धूल और गैस के घेरे

ये घेरे धूल और गैस के बने हैं जो एक दैत्याकार लाल तारे से निकल रहे हैं। यह इसके फटने से ठीक पहले का नजारा है। 

Image: NASA

सूरज से 60 हजार गुना चमकीला

नासा ने कहा कि जब तारे में यह घटना हो रही थी, इस वक्त यह हमारे सूरज से 60 हजार गुना ज्यादा तेजी से चमक रहा था। 

Image: NASA

गैलेक्सी NGC 2441 

इससे पहले भी नासा ने एक आकाशगंगा की फोटो शेयर की थी जो यहां से लगभग 10 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर है। इसे NGC 2441 कहा जाता है। 

Image: NASA

विलहेम टेम्पल ने की थी खोज

इस गैलेक्सी को सबसे पहले 1882 में जर्मन एस्ट्रोनॉमर विलहेम टेम्पल ने देखा था। टेम्पल उस वक्त एक धूमकेतु को ऑब्जर्व कर रहे थे। 

Image: NASA

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें

hindi.gadgets360.com