पानी के
नए सूबत! 

मंगल ग्रह
पर मिले 

मंगल पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को पानी की मौजूदगी के नए सबूत मिले हैं। 

मंगल पर पानी के नए सबूत

Image: NASA

क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल पर मिट्टी की कुछ दरारें देखी हैं जो वहां पर कभी पानी होने का संकेत देती हैं। 

मंगल पर पानी के नए सबूत

Image: NASA

वैज्ञानिकों ने शोध के बाद कहा है कि यहां कभी पानी रहा होगा जो अब वाष्पित हो गया है। 

मंगल पर पानी के नए सबूत

Image: NASA

शोधकर्ताओं ने कहा है कि मंगल कभी शुष्क और आर्द्र मौसम चक्र वाला ग्रह रहा होगा। 

मंगल पर पानी के नए सबूत

Image: NASA

फ्रांस, अमेरिका और कनाडा के वैज्ञानिकों ने कहा है कि ये दरारें उस समय की हैं जब यहां पानी रहा होगा। 

मंगल पर पानी के नए सबूत

Image: NASA

क्यूरियोसिटी रोवर पर लगे ChemCam इंस्‍ट्रूमेंट ने मिट्टी की दरारों का पता लगाने में मदद की। 

मंगल पर पानी के नए सबूत

Image: NASA

वैज्ञानिकों का मानना है कि मिट्टी की दरारें बनने तक मंगल ग्रह में पानी की मौजूदगी थी। 

मंगल पर पानी के नए सबूत

Image: NASA

शोध के मुताबिक ये दरारें कई करोड़ साल पुरानी हो सकती हैं। 

मंगल पर पानी के नए सबूत

Image: NASA

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें