Image: iStock

छूट गया टूल बैग!

स्पेस में घूमने निकले
अंतरिक्ष यात्री

धरती से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) बनाया गया है। 

400 Km ऊपर बना है ISS

Image: Nasa

यह अंतरिक्ष यात्रियों का दूसरा घर है, जहां वैज्ञानिकों की तैनात टीम स्पेस मिशनों को पूरा करती है। 

स्पेस वैज्ञानिकों का दूसरा घर

Image: iStock

स्पेस स्टेशन की मेंटेनेंस के लिए टीम समय समय पर बाहर निकलती है, जिसे स्पेसवॉक भी कह दिया जाता है। 

स्पेस वॉक करती है टीम

Image: iStock

स्‍पेसडॉटकॉम के अनुसार, 2 नवंबर को ऐसे ही स्पेसवॉक के दौरान अंतरिक्ष यात्री जैस्मीन मोघबेली और लोरल ओ'हारा ने अपना टूल बैग खो दिया। 

छूट गया टूल बैग

Image: iStock

टूल बैग अब ISS से कुछ दूरी पर तैर रहा है। इसे नग्‍न आंखों से इसे देखा नहीं जा सकता, लेकिन एक अच्‍छे टेलीस्‍कोप से स्‍पॉट किया जा सकता है। 

ISS के आगे तैर रहा टूल बैग

Image: iStock

अनुमान है कि टूल बैग, स्‍पेस स्‍टेशन से 2 से 4 मिनट आगे तैर रहा है। इसे देखने के लिए लोगों को पहले स्‍पेस स्‍टेशन को ट्रैक करना होगा। 

स्पेस में छूटा टूल बैग

Image: iStock

रिपोर्ट के अनुसार, जब टूल बैग पृथ्‍वी से 113 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंच जाएगा, तब यह विघटित (disintegrate) हो सकता है। 

स्पेस की चुनौतियां

Image: iStock

अंतरिक्ष यात्री मेगन क्रिश्चियन ने टूल बैग के छूटने का फुटेज शेयर करते हुए बताया कि इसे आखिरी बार माउंट फुजी के ऊपर देखा गया था। 

स्पेस में घूम रहा टूल बैग

Image: iStock

टूल बैग अब स्‍पेस मलबे में शामिल हो गया है। स्पेस मलबा खत्‍म हो चुके सैटेलाइट्स का कूड़ा है। साल 2008 में भी ऐसी एक घटना हुई थी। 

स्पेस मलबे में जा पहुंचा टूल बैग

Image: iStock

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें