‘रहस्‍यमयी' सिग्‍नल

35 साल से पृथ्‍वी पर हर 20 मिनट में आ रहे

Image Credit: Nasa/unsplash

ब्रह्मांड के रहस्‍य

ब्रह्मांड में न जाने कितने रहस्‍य छुपे हैं। एक ऐसे अज्ञात सोर्स का पता चला है, जो पृथ्‍वी की ओर बीते 35 साल से रेडियो विस्‍फोट भेज रहा है।

Image Credit: Nasa/unsplash

1988 से आ रहीें आवाजें

रिसर्चर्स ने बताया है कि साल 1988 से लगातार हर 20 मिनट में पृथ्‍वी की ओर ऊर्जा के विस्‍फोट भेजे जा रहे हैं। 

Image Credit: Nasa/unsplash

रेडियो विस्‍फोट

जर्नल नेचर में पब्लिश हुई जानकारी में बताया गया है कि पृथ्‍वी की ओर आ रही तरंगें कुछ-कुछ पल्‍सर (Pulsar) से निकलने वाले रेडियो विस्‍फोटों जैसी हैं। 

Image Credit: Nasa/unsplash

न्यूट्रॉन तारा

पल्सर एक न्यूट्रॉन तारा होता है, जिनका निर्माण तब होता है, जब एक मेन कैटिगरी का तारा अपने आकार और वजन की वजह से कंप्रेस हो जाता है।

Image Credit: Nasa/unsplash

 ये तरंगें पल्‍सर से ही आती हैं

वैज्ञानिकों ने जिन रेडियो तरंगों का पता लगाया है, वो कुछ मिलीसेकंड से कुछ सेकंड तक आती हैं। लेकिन ये तरंगें पल्‍सर से ही आती हैं।

Image Credit: Nasa/unsplash

 GPMJ1839-10 नाम 

खोजे गए ऑब्‍जेक्‍ट को वैज्ञानिकों ने GPMJ1839-10 नाम दिया है। अगर यह वाकई एक पल्‍सर है, तो इसके काम करने का तरीका ऐसा है। 

Image Credit: Nasa/unsplash

सफेद बौना तारा या मैग्नेटर

Image Credit: Nasa/unsplash

यह सफेद बौना तारा या मैग्नेटर भी हो सकता है। हालांकि रिसर्चर्स का मानना है कि इस तरह के तारे ऐसा विस्‍फोट नहीं भेजते।

 भविष्‍य में पता चलेगा

इस शोध के बारे में मैकगिल यूनिवर्सिटी की फ‍िजिक्‍स प्रोफेसर, एम कास्‍पी का कहना है कि समय ही बताएगा इन आंकड़ों में क्‍या छुपा है।

Image Credit: Nasa/unsplash

गैजेट्स अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Image Credit: Nasa/unsplash