ब्रह्मांड में न जाने कितने रहस्य छुपे हैं। एक ऐसे अज्ञात सोर्स का पता चला है, जो पृथ्वी की ओर बीते 35 साल से रेडियो विस्फोट भेज रहा है।
रिसर्चर्स ने बताया है कि साल 1988 से लगातार हर 20 मिनट में पृथ्वी की ओर ऊर्जा के विस्फोट भेजे जा रहे हैं।
जर्नल नेचर में पब्लिश हुई जानकारी में बताया गया है कि पृथ्वी की ओर आ रही तरंगें कुछ-कुछ पल्सर (Pulsar) से निकलने वाले रेडियो विस्फोटों जैसी हैं।
पल्सर एक न्यूट्रॉन तारा होता है, जिनका निर्माण तब होता है, जब एक मेन कैटिगरी का तारा अपने आकार और वजन की वजह से कंप्रेस हो जाता है।
वैज्ञानिकों ने जिन रेडियो तरंगों का पता लगाया है, वो कुछ मिलीसेकंड से कुछ सेकंड तक आती हैं। लेकिन ये तरंगें पल्सर से ही आती हैं।
खोजे गए ऑब्जेक्ट को वैज्ञानिकों ने GPMJ1839-10 नाम दिया है। अगर यह वाकई एक पल्सर है, तो इसके काम करने का तरीका ऐसा है।
यह सफेद बौना तारा या मैग्नेटर भी हो सकता है। हालांकि रिसर्चर्स का मानना है कि इस तरह के तारे ऐसा विस्फोट नहीं भेजते।
इस शोध के बारे में मैकगिल यूनिवर्सिटी की फिजिक्स प्रोफेसर, एम कास्पी का कहना है कि समय ही बताएगा इन आंकड़ों में क्या छुपा है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए क्लिक करें
Image Credit: Nasa/unsplash