Moto G54 5G का लॉन्च चीन में 5 सितंबर को है। लॉन्च से पहले स्पेक्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं।
Appuals के अनुसार, Moto G54 5G में 6.5 इंच FHD+ IPS LCD पैनल पंचहोल के साथ होगा।
Moto G54 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Dimensity 7020 प्रोसेसर मिल सकता है।
फोन 8GB RAM+128GB के अलावा 12GB RAM+256GB स्टोरेज में आने की बात कही गई है।
स्मार्टफोन 50MP OIS मेन कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा कैरी कर सकता है।
सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा इसमें बताया जा रहा है।
Moto G54 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी बताई गई है, साथ में 30W फास्ट चार्जिंग फीचर भी।
फोन के डाइमेंशन 161.56x73.82x8.9mm और वजन 196 ग्राम बताया गया है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें