का बदलता
अंदाज़

स्मार्टफोन
कैमरा टेक 

Image Credit: Getty

वीजीए सेंसर से मेगापिक्सल का सफर, और अब देखते ही देखते रोटेटिंग कैमरा और पेंटा सेटअप। एक नज़र बदलती मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर। 

Image Credit: Pexels

आम हो चुकी इस तकनीक को आज भी किया जाता है पसंद। फोन के अंदर से कैमरे का ऊपर आना आकर्षक है और मल्टीमीडिया अनुभव भी बढ़ता है।

पॉप-अप कैमरा

डिस्प्ले में छेद कर सेल्फी कैमरा को फिट करना आसान काम नहीं था, लेकिन 2019 में यह भी सच हो गया। यह टेक अब सभी ब्रांड्स का हिस्सा है। 

होल-पंच कैमरा

दो कैमरा सेटअप की जरूरत को खत्म करती है रोटेटिंग कैमरा तकनीक। बैक कैमरा सेटअप को सेल्फी के लिए भी किया जा सकता है इस्तेमाल।

रोटेटिंग कैमरा

अब टेलीफोटो लेंस भी ट्रेंड बन गया है। 10x और 20x आम बात लग रही है, क्योंकि अब ज़ूम 100x तक पहुंच गया है। 

टेलीफोटो लेंस

YouTube|Samsung

पहले नॉच, फिर पॉप-अप और अब होल-पंच, लेकिन तकनीक यहां कहां रुकने वाली है। अब दो सेल्फी कैमरों को भी छेद के अंदर सेट किया जा रहा है।

डुअल सेल्फी होल-पंच

स्मार्टफोन कंपनियों का मन तीन या चार कैमरों के सेटअप से भरता नज़र आ रहा है, क्योंकि अब फोन के बैक में पांच कैमरे भी नज़र आ रहे हैं।

पेंटा कैमरा सेटअप

YouTube|NokiaMobile

फुल व्यू डिस्प्ले किसे नहीं पसंद और यदि पॉप-अप मोटर को भी हटा दिया जाए तो? लेकिन कैसे? डिस्प्ले के नीचे छिपा हुआ कैमरा लेटेस्ट तकनीक है।

अंडर डिस्प्ले कैमरा सेटअप

Image Credit: ZTE

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें

Image Credit: Getty

hindi.gadgets360.com