हर कोई चाहता है कि वो सोशल मीडिया पर अपनी फोटोग्राफी के जलवे दिखा सके। इसलिए फोटोग्राफी स्किल्स सुधारने के लिए कुछ टिप्स आपके लिए।
कैमरे के मुंह को तेज़ रोशनी के सामने न रखें। सूर्योदय के कुछ देर बाद या सूर्यास्त से ठीक पहले का समय सही। रोशनी की दिशा बेहद ही अहम।
धूप तेज़ है, लेकिन फ्रेम में छाया भी है। काम आएगा HDR मोड। यह फोटो में ब्राइट क्षेत्रों को कंट्रोल करेगा व छाया वाले क्षेत्रों को धुंधला होने से बचाएगा।
यदि आपके पास समय है, तो हमेशा 'प्रो मोड' का इस्तेमाल करें। आईसो, अपर्चर, फोकस या एक्सपोज़र एडजस्टमेंट की ज़रा सी समझ है बेहद काम की।
तय कर लें कि कौन सा सब्जेक्ट फ्रेम के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। सही जगह फोकस करने से सब्जेक्ट साफ और शार्प आता है।
हाथ हिलने से तस्वीरें धुंधली आती है या ऑटो-फोकस गलत जगह फोकस कर लेता है। ट्रायपॉड बेहतरीन तस्वीरें खींचने में मदद कर सकता है।
फोन में कई कैमरा मोड्स मौजूद। सही मौके पर हाइपरलैप्स या स्लो-मोशन वीडियो बनाएं, या सुंदर वादियों के लिए पैनोरमा मोड को चुनें।
पोर्ट्रेट शॉट लेने के लिए सब्जेक्ट को हमेशा कैमरे के पास रखें। अधिक दूरी से ली गई तस्वीरों में बैकग्राउंड ठीक तरह से ब्लर नहीं होता।
ग्रिड लाइन्स को आप कैमरा सेटिंग्स से ऑन कर सकते हैं। ये लाइन्स आपको सब्जेक्ट को फ्रेम के बीचों-बीच रखने में मदद करती हैं।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
Image Credit: Getty