मात्र 5 लाख में मिल रही MG Comet, कंपनी का तगड़ा ऑफर

अगर आप MG Comet खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 5 लाख रुपये से कम दाम में आपकी हो सकती है!

MG Comet

1



MG मोटर ने अपनी स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट ईवी MG Comet को रेंटल प्रोग्राम के जरिए अब ग्राहकों के लिए और भी किफायती बना दिया है।

सस्ते में खरीदें

2



MG मोटर के नए बैटरी एज ए सर्विस (BaaS) प्रोग्राम के तहत MG Comet को सिर्फ 4.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है।

कीमत

3



MG Comet के ग्राहक अब सिर्फ 2.5 रुपये/किमी देकर इलेक्ट्रिक कार को चला सकते हैं।

कितना आएगा खर्च

4



BaaS प्रोग्राम के तहत बैटरी का किराया 1 माह के लिए 3,750 रुपये, 1 साल के लिए 45,000 रुपये, 3 साल के लिए 1,35,000 रुपये और 5 साल के लिए 2,25,000 रुपये है।

बैटरी का किराया

5



MG Comet ईवी फुल चार्जिंग में 230 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। MG Comet में 3.3 kWh का चार्जर दिया है।

MG Comet की रेंज

6



MG Comet की बैटरी 17.3 kWh की है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 41.42 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क देती है। 

बैटरी और पावर

7



गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें