कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

MG Comet
EV

MG Comet EV भारत में लॉन्च हो गई है और ये कंपनी की ओर से देश में दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। यह बेहद कॉम्पेक्ट EV है।

MG Comet EV में 17.3 KWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जो 230 Km की ARAI सर्टिफाइड रेंज देने का दावा करता है।

MG Comet EV में मौजूद सिंगल PMS मोटर 41.4 hp की मैक्सिमम पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

इसके साथ मिलने वाले 3.3 kW चार्जर के साथ, Comet EV 5 घंटे में 10-80 प्रतिशत और 7 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है।

यह एक कॉम्पैक्ट ईवी है, जिसकी लंबाई 2,974 mm है। बता दें कि यह लंबाई में Tata Nano और Maruti Suzuki Alto से भी छोटी है।

इसमें 12-इंच अलॉय व्हील्स, डुअल 10.25-इंच स्क्रीन्स, EBD और ABS, ESC के साथ 55 से ज्यादा कनेक्टिड कार फीचर्स शामिल हैं।

इसे 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के इंट्रोडक्टरी प्राइस में लॉन्च किया गया है। इसके साथ दो लिमिटेड एडिशन भी पेश किए गए हैं।

MG Comet EV की बुकिंग 15th मई 2023 से शुरू होगी और इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसकी टेस्ट ड्राइव 27 अप्रैल से ले सकते हैं।

गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें