अंतरिक्ष में एस्टरॉयड चट्टानी टुकड़ों के रूप में लगातार मंडरा रहे हैं जो धरती के लिए खतरा हैं।
धरती के करीब कई बार बहुत भारी एस्टरॉयड भी आ जाते हैं तो तबाही का कारण बन सकते हैं।
एस्टरॉयड के खतरे को भांपते हुए नासा इनको ट्रैक करती है, और अलर्ट जारी करती है।
नासा की JPL ने आज एक ऐसे ही एस्टरॉयड के लिए अलर्ट जारी किया है।
Asteroid 1998 WB2 अगले कुछ घंटों में धरती के करीब आने वाला है जो कि 470 फीट बड़ा है।
इसका साइज नासा ने एक बिल्डिंग के जितना बताया है। जो कि खतरनाक साबित हो सकता है।
यह 4,210,000 किलोमीटर तक धरती के करीब आने वाला है।
इतने भारी एस्टरॉयड का खतरा धरती के करीब अगले कुछ घंटों तक मंडराता रहेगा। हालांकि नासा ने अभी इसके टकराने जैसी सूचना जारी नहीं की है।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें