Maruti Suzuki ने S-Presso और Eeco कार की 87,599 यूनिट्स को रिकॉल किया है।
Maruti Suzuki S-Presso और Maruti Suzuki Eeco में स्टीयरिंग सेटअप में दिक्कत आ रही है।
5 जुलाई, 2021 से लेकर 15 फरवरी, 2023 के बीच बनाए गए मॉडल्स में स्टीयरिंग टाई रॉड में खराबी आ रही है।
स्टीयरिंग टाई रॉड खराबी के चलते टूट सकता है और कार की हैंडलिंग को प्रभावित कर सकता है, जिसे रिकॉल में ठीक किया जा रहा है।
Maruti Suzuki तय प्रोडक्शन पीरियड के तहत आने वाले चेसिस नंबरों के साथ S-Presso और Eeco मॉडल मालिकों को सूचित करेगी।
ऑथोराइज्ड डीलर वर्कशॉप द्वारा कार मालिकों से संपर्क किया जाएगा और पार्ट रिप्लेसमेंट फ्री में किया जाएगा।
Maruti Suzuki S-Presso की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,26,500 रुपये है।
Maruti Suzuki Eeco की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,24,000 रुपये है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए क्लिक करें