Image Credit: Getty

सूरज से निकला
तूफान

2 दिन में पृथ्वी 
से टकराएगा

NASA ने पृथ्वी पर एक बड़े सौर तूफान के हमले की चेतावनी जारी की है, जिसका पहली मार कल, 19 अप्रैल को पड़ेगी।

20 अप्रैल को इसके बड़े पैमाने पर पृथ्वी से टकराने की भविष्यवाणी की गई है, जिसका खतरनाक प्रभाव हो सकता है।

अंतरिक्ष मौसम भौतिक विज्ञानी तमिता स्कोव के अनुसार, 20 अप्रैल तक कई इलाकों पर ऑरोरा दिखाई देने के आसार है।

इस सौर तूफान का सोर्स विशाल कोरोनल मास इजेक्शन (CME) बादल है, जो पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। 

इस सौर तूफान से पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र कमजोर पड़ने की संभावना पैदा हो सकती है और उसमें दरारें आ सकती हैं। 

यह CME को ऊपरी वायुमंडल में जाने का मौका दे सकता है, जिससे और अधिक तीव्र तूफान पैदा होने की संभावना बन सकती है।

स्कोव ने हाल ही में X-Class सोलर फ्लेयर के फटने की भी संभावना जताई थी, जो इस सौर तूफान के साथ मिलकर और तबाही ला सकता है।

यदि ऐसा होता है, तो हम रेडियो ब्लैकआउट, GPS में गड़बड़, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट के बाधित होने जैसे रिजल्ट देखेंगे।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें