ब्रिटिश ऑटोमेकर Lotus Cars ने आखिरकार अपनी Eletre इलेक्ट्रिक SUV के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश कर लिया है।
डुअल इलेक्ट्रिक मोटर और 112kWh बैटरी पैक के चलते Lotus Eletre 603hp की पावर और 600 Km की रेंज निकालने का दावा करती है।
हाई-एंड ट्रिम में समान बैटरी पैक के साथ अधिक शक्तिशाली मोटर मिलती है, जो 905 hp जनरेट करती है, लेकिन रेंज 490 Km मिलेगी।
Lotus Eletre की टॉप स्पीड 265 Kmph है और यह इलेक्ट्रिक कार 2.95 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
रैपिड चार्जर के जरिए बैटरी पैक को 20 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि कार के साथ 22kWh AC चार्जर मिलता है।
इसमें फोल्डेबल 15.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.6-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, HUD और 2,160W साउंड सिस्टम के साथ 23-स्पीकर्स मिलते हैं।
Eletre की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये है और भारतीय बाजार में इसे CBU यूनिट के रूप में बेचा जाएगा।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें