भारत में Auto Expo 2023 चल रहा है, जिसमें Kia ने अपनी लेटेस्ट फुली-इलेक्ट्रिक SUV Concept EV9 को पेश किया है।
इलेक्ट्रिक कार Hyundai E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो 350 kW चार्ज क्षमता व 800V इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर से लैस है।
डिजाइन की बात करें, तो इसमें L-साइज DRLs वाले डॉट-पैटर्न हेडलैंप, क्लैमशेल बोनट और फ्रंट में टाइगर-नोज ग्रिल शामिल है।
Kia Concept EV9 वर्टीकल स्टैक्ड टेल लाइट्स के साथ आती है। इसमें 22-इंच के पहियों को एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है।
इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4,929mm, चौड़ाई 2,055mm और ऊंचाई 1,790mm है। मस्कुलर लुक के लिए इसमें बड़े व्हील्स आर्च दिए गए हैं।
कॉन्सेप्ट ईवी9 पर पारंपरिक ओआरवीएम के बजाय कैमरों का इस्तेमाल किया है, जो साइड के ट्रैफिक और 360 डिग्री व्यू दिखाते हैं।
EV9 में एक 27-इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम दोनों का काम करता है।
Kia का दावा है कि इलेक्ट्रिक कार 483 Km की ड्राइविंग रेंज दे सकती है और यह 350 kW तक की चार्जिंग क्षमता को सपोर्ट करती है।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें