Reliance Jio ने Android, Apple और Amazon के Fire OS पर काम करने वाले अन्य TV के लिए JioTV+ ऐप को लॉन्च किया है।
इस ऐप को पहले विशेष रूप से Jio सेट टॉप बॉक्स के जरिए एक्सेस किया जा सकता था, जो Jio Fiber और Jio Air Fiber कनेक्शन के साथ आता था।
ग्राहक अब JioTV+ ऐप का उपयोग करके कई भाषाओं और शैलियों में 800 से अधिक डिजिटल टीवी चैनल देख सकते हैं।
JioTV+ ऐप न्यूज, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, म्यूजिक, किड्स, बिजमेस और भक्ति जैसी कैटेगरी में 800 डिजिटल टीवी चैनलों का एक्सेस देता है।
Jio Fiber और Jio Air Fiber ग्राहक 13 OTT ऐप्स जैसे JioCinema Premium, Disney+ Hotstar, Sony LIV, Zee5 के कंटेंट को भी एक्सेस कर सकेंगे।
यूजर्स Android TV डिवाइस के लिए Google Play Store के जरिए JioTV+ ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
सभी जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर ग्राहक नए ऐप को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इसके लिए प्लान मेंबरशिप लेनी होगी।
JioAirFiber में सभी प्लान्स के साथ यह एक्सेस मिलेगा। JioFiber Postpaid के लिए यूजर को 599 रुपये, 899 रुपये और उससे अधिक का प्लान मेंबरशिप लेना होगा।
JioFiber Prepaid के लिए यूजर को 999 रुपये और उससे अधिक का प्लान मेंबरशिप लेना होगा।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें