टेलीकॉम दिग्गज Jiobook एंड्रॉयड लैपटॉप का सेकेंड जनरेशन मॉडल पेश करने वाली है।
ई-कॉमर्स साइट Amazon पर लाइव हुई माइक्रोसाइट में Jiobook ब्लू कलर ऑप्शन में नजर आया है।
अमेजन पर नजर आ रहे डिवाइस को देखने पर पता चलता है कि Jiobook (2023) बिना किसी विजिबल बदलाव के आया है।
भारत में 31 जुलाई को लॉन्च होने वाले Jiobook (2023) का वजन 990 ग्राम है जो कि पिछले मॉडल से हल्का है।
जियो का आगामी लैपटॉप एंड्रॉयड पर काम करेगा जो कि कंपनी के JioOS इंटरफेस का सपोर्ट करेगा।
माइक्रोसाइट में यह भी कंफर्म हुआ है कि यह डिवाइस 4G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेगा।
कंपनी का यह भी दावा है कि सेकेंड जनरेशन JioBook पूरे दिन चलने वाली बैटरी प्रदान करेगा।
सोर्स के अनुसार, आगामी Jiobook की अनुमानित कीमत 20 हजार रुपये होगी, जबकि पिछला मॉडल 15,799 रुपये में लॉन्च हुआ था।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए क्लिक करें