iPhone 16
सीरीज
अबतक के
सभी लीक्स

iPhone 16 सीरीज इस साल के अंत में लॉन्च होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही फोन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं।

अभी तक Apple द्वारा 2024 iPhones के डिजाइन में ज्यादा बड़े बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है। 

लीक में एक नए कैप्चर बटन को शामिल करने का सुझाव दिया गया है, जो क्विक वीडियो कैप्चर करने के काम आएगा।

पंच-होल डिजाइन के साथ स्टैंडर्ड मॉडल्स में एक्शन बटन का जोड़ और सभी मॉडलों में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की उम्मीद की जा रही है।

अफवाह है कि iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा, जबकि 16 Pro Max में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन हो सकती है।

स्टैंडर्ड iPhone 16 और 16 Plus के डिस्प्ले साइज मौजूदा सीरीज के समान हो सकते हैं। 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट की उम्मीद भी है।

iPhone 16 Pro सीरीज के ए़डवांस A18 Pro चिपसेट से लैस होने का अनुमान है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल A17 चिप के साथ आ सकते हैं।

अफवाहें iPhone 16 Pro मॉडल में बेहतर 48MP अल्ट्रा वाइड लेंस, Pro Max में एडवांस 8-पार्ट हाइब्रिड लेंस की ओर इशारा करती हैं।

लीक से iPhone 16 सीरीज में बड़ी बैटरी का अंदाजा मिलता है, जिसमें 40W वायर्ड चार्जिंग और 20W MagSafe चार्जिंग सपोर्ट की उम्मीद है।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें