iPhone 15 Pro
सीरीज
में ओवरहीटिंग
की शिकायतें
क्या है कारण?

iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में ओवरहीटिंग की शिकायतें आ रही हैं। ऐसा नए A17 Pro की वजह से होने का अंदेशा जताया जा रहा है ।

TF Securities के Ming-Chi Kuo का दावा है कि ओवरहीटिंग की समस्या दोनों मॉडल्स के आंतरिक डिजाइन में किए गए बदलावों के कारण है।

आंतरिक डिजाइन में बदलाव से उनका मतलब टाइटेनियम फ्रेम का उपयोग और हीट डिसिपेशन एरिया को कम करने से है।

Apple सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए कुछ समस्याओं को कम करने में सक्षम हो सकती है, लेकिन इसके लिए प्रोसेसर परफॉर्मेंस को सीमित करना पड़ सकता है।

कुछ यूजर्स ने बताया है कि ओवरहीटिंग की समस्या से तापमान 46 डिग्री सेल्सियस (116 डिग्री फारेनहाइट) तक बढ़ रहा है।

एक दक्षिण कोरियाई YouTube चैनल ने फोन के बढ़ते तापमान को दिखाने के लिए एक थर्मल इमेजिंग कैमरा का उपयोग करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया।

बता दें कि ओवरहीटिंग की समस्याओं को बड़े पैमाने पर रिपोर्ट नहीं किया गया है। यह संभव है कि समस्या केवल कुछ डिवाइस को प्रभावित कर रही हो।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए क्लिक करें