11 रुपये में iPhone 13 बेचने वाली एक प्रमोशनल डील ने फ्लिपकार्ट यूजर्स को निराश कर दिया।
लोगों ने दावा किया कि डील शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई, क्योंकि प्रोडक्ट सोल्ड आउट हो गया था।
लोगों के ऑर्डर पूरे होने के बाद भी उनका ऑर्डर कैंसल कर दिया गया, जिसपर फ्लिपकार्ट ने कहा कि यह ऑफर सिर्फ 3 ग्राहकों के लिए था।
इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा और लोग ने जमकर अपनी भड़ास निकाली।
एक यूजर ने लिखा कि क्या फ्लिपकार्ट में धोखाधड़ी हो रही है। लोगों ने मामले की जांच की मांग की है।
iPhone 13 ₹11 में, लेकिन डील पहले ही SOLD OUT! मार्केटिंग ट्रिक या गड़बड़ी? #FlipkartScam
हालांकि, Flipkart ने तीन यूजर को 11 रुपये में iPhone 13 देने का दावा किया है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें