Image Credit: Getty

हैं बड़े काम के 

ये सरकारी ऐप्स

स्वास्थ्य, वित्तीय, शिक्षा, आवास, बिजली, कृषि, परिवहन सहित कई सेवाओं का आसान एक्सेस पाने का सबसे सरल तरीका है Umang ऐप।

YouTube|DigitalIndia

Umang

UPI सुविधा देता है BHIM ऐप। डिजिटल तरीके से पैसों को भेजने या प्राप्त करने का आसान तरीका है। सैंकड़ों ऐप्स इस प्लेटफॉर्म को करते हैं सपोर्ट।

Image Credit: NPCI

BHIM

सबको कोविड माहामारी से सचेत करने और सुरक्षित रखने का काम करता है यह ऐप। आसपास के संक्रमित लोगों की भी मिलती है जानकारी। 

Arogya Setu

पासपोर्ट बनाने, अप्वाइंटमेंट लेने या स्टेटस चेक करने जैसे कामों को बेहद आसान बनाता है mPassport Seva ऐप। 

Image Credit: mPassportSeva

mPassport Seva

आधार बनाना, उसमें बदलाव करना, स्टेटस चेक करना, आधार लिकिंग, रीप्रिंट, वर्चुअल आईडी जेनरेटर जैसे कई काम चुटकी में करता है यह ऐप। 

YouTube|AadharUIDAI

mAadhaar

NCERT का यह ऐप शिक्षा संबंधी सुविधाएं देता है। ई-बुक, ऑडियो/वीडियो क्लास, टीचिंग इंस्ट्रक्शन, सर्कुलर रीसोर्स मुहैया कराता है। 

Image Credit: NCERT

ePathshala

कई पोर्टल्स से सीधा फेच करता है आपके दस्तावेज़। दस्तावेज़ों को सुरक्षित रखने का सबसे बढ़िया उपाय है Digilocker ऐप।

Image Credit: MeitYGOI

DigiLocker

लाइसेंस बनाना हो या गाड़ी के रजिस्ट्रेशन कार्ड, या फिर इंश्योरेंस से संबधित कोई भी जानकारी हो, mParivahan सब आसान बना देता है। 

mParivahan

पूरी लाइब्रेरी आपके फोन में ले आता है यह ऐप। सोर्स, कैटेगरी या सब्जेक्ट के हिसाब से ढूंढ़ सकते हैं ई-बुक्स। पढ़ाई के शौक को पूरा करता है यह ऐप।

YouTube|NDLIndia

National Digital Library of India

गैजेट्स अपडेट्स के लिए

Image Credit: Getty

hindi.gadgets360.com