तो .in डोमेन का क्या होगा?

India से Bharat हुआ

इंडिया का नाम भारत किए जाने की अटकलें उसके बाद और तेज हो गई, जब 9 सितंबर को होने वाले G20 डिनर के इनवाइट पर "प्रेसिंडेंट ऑफ इंडिया" के बजाय "प्रेसिडेंट ऑफ भारत" लिखा हुआ था।

क्या इंडिया होगा भारत?

यदि अटकलें सच साबित होती हैं, तो इसका मतलब यह होगा कि देश को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में "Bharat" कहा जाएगा, जिससे पहचान में बदलाव आएगा।

पहचान में बदलाव

Image Credit: Pexel

.IN डोमेन एक कंट्री कोड टॉप-लेवल डोमेन (ccTLD) है, जो वेबसाइट के भारत में रजिस्टर्ड होने और भारत की पहचान होने को दर्शाता है।

.IN डोमेन का उपयोग

Image Credit: Pexel

जैसे .in डोमेन 'India' के लिए पहचान देते हैं, उसी तरह .cn चीन, .us संयुक्त राज्य अमेरिका और .uk यूनाइटेड किंगडम के लिए पहचान बनते हैं।

देश की पहचान 

Image Credit: Pexel

यदि India का नाम Bharat किया गया, तो इससे मिलते-जुलते TLD .BH, .BR, या .BT हो सकते हैं। हालांकि, ये सभी पहले से ही अन्य देशों को सौंपे गए हैं।

Bharat का TLD?

Image Credit: Pexel

इंडिया से भारत में बदलाव का .IN डोमेन का उपयोग करने वाली वेबसाइटों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वे आगे भी इंटरनेट पर उपलब्ध रहेंगी।

ऑपरेशन पर असर?

Image Credit: Pexel

गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें

Image Credit: Pexel