Hyundai ने भारतीय बाजार में आखिरकार अपनी नई एसयूवी Hyundai Exter को लॉन्च कर दिया है।
कीमत की बात की जाए तो Hyundai Exter की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,99,900 रुपये रखी गई है।
Hyundai Exter में 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन है जो कि 83PS की पावर और 11.6NM का टॉर्क जनरेट करता है।
Exter में 1.2 लीटर का वाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल, सीएनजी इंजन है जो कि 69PS की पावर और 95.2NM का टॉर्क जनरेट करता है।
Exter पेट्रोल MT में 19.4KM का माइलेज और AMT में 19.2KM का माइलेज देती है, वहीं CNG में 27.1 KM का माइलेज देती है।
Exter में 6 एयरबैग्स, ESC, एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और बर्गलर अलार्म जैसे फीचर्स हैं।
Exter में 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल कैमरा के साथ डैशकैम, सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल और पुश स्टार्ट बटन है।
डाइमेंशन की बात करें तो Exter की लंबाई 3815 मिमी, चौड़ाई 1710 मिमी, ऊंचाई 1631 मिमी और व्हीलबेस 2450 मिमी है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें