Samsung
Galaxy
Z Flip 5

Huawei
Pocket 2

VS

Huawei ने मार्केट में नया Pocket 2 फ्लिप फोन लॉन्च किया है। चलिए इसे और Samsung Galaxy Z Flip 5 को आमने-सामने रखते हैं।

Comparison

Pocket 2 की चीन में शुरुआती कीमत CNY 7,499 (करीब 86,400 रुपये), जबकि Z Flip 5 को भारत में 99,999 रुपये में पेश किया गया था 

Price

Huawei फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.94-इंच LTPO OLED मेन डिस्प्ले है, जबकि बाहर 1.15-इंच LTPO OLED डिस्प्ले है।

Display

Samsung Galaxy Z Flip 5 में 6.7 इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X इनर डिस्प्ले और 3.4 इंच की सुपर AMOLED आउटर डिस्प्ले है।

Display

Huawei Pocket 2 के चिपसेट की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन Galaxy Z Flip 5 में Qualcom Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट मिलता है।

Chipset

Huawei फोन में 50MP क्वाड-कैमरा सिस्टम है। वहीं, Samsung फोन में 12MP डुअल-कैमरा सिस्टम मिलता है। 

Rear cameras

Pocket 2 में 10.7MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है, जबकि Galaxy Z Flip 5 में 10MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

Front Camera

Pocket 2 में 4520mAh की बैटरी है, जो 40W वायर्ड चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Battery

Samsung फोन में 3700mAh की बैटरी है, जो 25W वायर्ड, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Battery

गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें