Image: iStock

पहुंचेंगे एलियंस! 

धरती तक ऐसे 

एक नई साइंस थ्‍योरी में कहा गया है कि एलियंस भी पृथ्‍वी पर आ सकते हैं और उनके आने की खबर हमें पहले से नहीं होगी। 

ऐसे आएंगे एलियंस!

Image: iStock

एलियंस उल्‍काओं (meteors) पर सवार होकर आ सकते हैं। रिसर्चर्स ने प्‍लान भी बताया है कि ऐसी घटनाओं का पता कैसे लगेगा।

ऐसे आएंगे एलियंस!

Image: iStock

पैंस्पर्मिया (Panspermia) थ्‍योरी यह सुझाव देती है कि एलियन उल्‍काओं पर सवारी करके एक ग्रह से दूसरे ग्रह तक फैल सकते हैं।

ऐसे आएंगे एलियंस!

Image: iStock

एलियंस की मौजूदगी के लिए वैज्ञानिक एक्‍सोप्‍लैनेट्स को बेहतर जगह मानते हैं। एक्‍सोप्‍लैनेट्स हमारे सूर्य की नहीं, बल्कि किसी और तारे की परिक्रमा करते हैं। 

Image: iStock

ऐसे आएंगे एलियंस!

वैज्ञानिक अबतक 5 हजार से ज्‍यादा एक्‍सोप्‍लैनेट्स खोज चुके हैं। एक्‍सोप्‍लैनेट्स पर जीवन के सबूत हो सकते हैं।

ऐसे आएंगे एलियंस!

Image: iStock

चुनौती होगी एलियंस की पहचान करना। एलियंस को जैसा फ‍िल्‍मों में देखा है, वो उससे अलग दिख सकते हैं। 

Image: iStock

ऐसे आएंगे एलियंस!

वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगर एलियंस में ऐसी क्षमता हुई कि वो पृथ्‍वी के प्राकृतिक संतुलन को बाधित कर सकें, तो उन्‍हें पहचानना आसान हो जाएगा। 

ऐसे आएंगे एलियंस!

Image: iStock

बहरहाल, इस थ्‍योरी/रिसर्च को रिव्‍यू किया जाना अभी बाकी है। इसे शुरुआती कहा जाना चाहिए क्‍योंकि एक्‍सोप्‍लैनेट्स के बारे में अभी कम जानकारी है। 

Image: iStock

ऐसे आएंगे एलियंस!

वैज्ञानिकों ने जो 5 हजार एक्‍सोप्‍लैनेट खोजे हैं, वह नंबर मामूली हो सकता है क्‍योंकि नए खोजे जा रहे एक्‍सोप्‍लैनेट्स की संख्‍या लगातार बढ़ रही है।

ऐसे आएंगे एलियंस!

Image: iStock

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें

Image: iStock