WhatsApp Payments भारत में GPay और PhonePe को टक्कर देने के लिए आ चुका है, लेकिन इसे इस्तेमाल कैसे करें? चलिए जानते हैं।
सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए WhatsApp मैन्यू को खोलें और 'Payments' पर टैप करें।
'Add payment method' पर टैप करें और अपना बैंक चुनें। अब बैंक में रजिस्टर्ड फोन नंबर को ओटीपी के जरिए वेरिफाई करें।
बैंक अकाउंट लिंक होने के बाद, जिसे पैसे भेजने हैं उसकी चैट खोलें और अटैचमेंट लिंक पर टैप कर 'Payment' विकल्प चुनें।
पेमेंट विकल्प में आने के बाद अमाउंड डालें और 'Enter' पर क्लिक करें। इसके बाद यूपीआई पिन डालें और पैसे ट्रांस्फर करें।
सीधे UPI ID पर पैसे भेजने के लिए WhatsApp मैन्यू खोलें और एक बार फिर 'Payments' पर टैप करें।
अब 'New Payment' पर टैप करें और सबसे ऊपर 'Send to a UPI ID' विकल्प को चुनें। UPI ID डालें और 'Verify' करें।
अब जितने पैसे भेजने हैं उतना अमाउंट डालें और 'Enter' पर टैप करें। यूपीआई पिन डालने के बाद पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें
Image Credit : Getty