ChatGPT एक AI टूल है, जो केवल वेब पर उपलब्ध है। हम यहां आपको इस टूल को इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।
ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर पर chat.openai.com/ खोलें।
अब अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर के साथ साइनअप या लॉगइन करें।
लॉगइन के बाद मेन विंडो खुलेगी। यहां आपको एक सर्च बार दिखाई देगा।
यहां आप अपने सवाल लिखकर भेज सकते हैं और चंद सेकंड में ChatGPT आपको जबाव देगा।
इसके अलावा आप Microsoft Edge ब्राउजर पर Bing के जरिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप Chrome ब्राउजर में भी ChatGPT एक्सटेंशन को इंस्टॉल कर सकते हैं, जो आपको Google के साथ-साथ ChatGPT रिजल्ट भी दिखाएगा।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें