अगर आप अक्सर दोस्तों या करीबियों का जन्मदिन भूल जाते हैं, तो आप व्हाट्सऐप पर शुभकामनाओं के मैसेज इस तरह पहले से शेड्यूल कर सकते हैं।
अपने फोन पर Google Play ऐप खोलें और 'SKEDit' ऐप को इंस्टॉल करें। यहां आपको सबसे पहले नया अकाउंट बनाना होगा।
अब SKEDit ऐप की मेन स्क्रीन खुल जाएगी, जहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। यहां आपको WhatsApp को चुनना है।
WhatsApp को चुनते ही ऐप आपसे 'Accessibility' परमिशन मांगेगा, जिसे आपको ग्रांट करना होगा।
अब आपको मैसेज प्राप्त करने वाले का मोबाइल नंबर, अपना मैसेज और उसे भेजने की तारीख और समय डालना होगा।
अगर आप 'Ask me before sending' विकल्प को ऑन करते हैं, तो ऐप मैसेज भेजने से पहले आपको नोटिफिकेशन भेजेगा।
नोटिफिकेशन पर आपको तीन विकल्प मिलेंगे, जहां आपको 'SEND' विकल्प को चुनना है। ऐसा करते ही आपका मैसेज अपने आप चला जाएगा।
अगर आप 'Ask me before sending' विकल्प नहीं चुनते हैं, तो आपका मैसेज तय समयानुसार खुद-ब-खुद चला जाएगा।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें
Image Credit: Getty