होली का त्योहार आ गया है और ऐसे में अगर आप घर पर या बाहर होली खेलने जा रहे हैं तो अपने स्मार्टफोन का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है।
जज
होली के मौके पर तरह-तरह के रंग, गुलाल और अबीर में रंगने के अलावा फोन के भीगने की भी आशंका बनी रहती है।
एक मामूली सा जिप लॉक या वाटरप्रूफ पाउच आपके महंगे फोन की सुरक्षा कर सकता है। भीगने या रंग खेलने की दशा में ये कवर फोन की सुरक्षा के लिहाज से बेहद सहायक हैं।
आप फोन के यूएसबी पोर्ट, माइक, हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल पर टेप पर लगाकर उसे सुरक्षित कर सकते हैं।
फोन पर रंगों के दाग-धब्बे आपके फोन की सुंदरता खराब कर सकते हैं। ऐसे में स्क्रीनगार्ड से फोन की स्क्रीन सुरक्षित रहेगी।
पानी या गीले रंग में भीगे हुए फोन को सुखाने के लिए कभी भी हेयर ड्रायर या हल्की आग का इस्तेमाल न करें, इससे फोन को छोटे पार्ट्स को नुकसान हो सकता है।
होली में रंग खेलने के दौरान अगर फोन पर रंग या पानी पड़ जाए तो उसे सूखने के लिए कच्चे चावल के डब्बे में डाल दें।
अगर होली खेलने के दौरान फोन भीग जाता है तो उसे चार्ज करने से बचें और स्विच ऑफ करके ही सूखने के लिए रख दें।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें