WhatsApp Chat Lock फीचर से आप किसी भी चैट को फिंगरप्रिंट से लॉक कर सकते हैं।
यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने WhatsApp पर चैट को कैसे लॉक कर सकते हैं।
सबसे पहले WhatsApp खोलें और उस चैट बॉक्स में जाएं, जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।
अब ऊपर डिस्प्ले पिक्चर के पास उस व्यक्ति के नाम पर टैप करें।
नीचे स्क्रॉल करें, जहां आपको 'Chat Lock' ऑप्शन मिलेगा।
अब 'Lock this chat with fingerprint' के सामने डिसेबल्ड ऑप्शन को ऑन कर दें।
अब यह चैट 'Locked Chats' ऑप्शन के अंदर चली जाएगी और इसे खोलने के लिए फिंगरप्रिंट यूज करना होगा।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें