को लिंक
करने का आसान
तरीका

आधार-पैन

जून 30, 2023 भारत में सभी के लिए उनके आधार (Aadhaar) को पैन (PAN) से लिंक करने की आखिरी तारीख है।

यदि अभी तक आपने अपने आधार को अपने पैन से लिंक नहीं कराया है, तो हम आपको यहां लिंक करने का आसान तरीका बता रहे हैं।

इसके लिए सबसे पहले www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं और बाईं ओर मौजूद ऑप्शन में 'Link Aadhaar' को चुनें। 

अब अपने PAN और Aadhaar की डिटेल्स को भरें और 'Validate' बटन पर क्लिक करके अगली स्क्रीन पर जाएं।

यदि आपने पहले NSDL पोर्टल पर ऑनलाइन चालान भरा है, तो आप वैलिडेशन के लिए आगे बढ़ेंगे, वरना चालान E-Pay Tax पर भरना होगा।

अब, अपनी PAN डिटेल्स और मोबाइल नंबर डालें। फोन में आया OTP सबमिट करें। वैरिफिकेशन होने के बाद आप e-Pay Tax पेज पर आ जाएंगे।

अब 'Income Tax' ऑप्शन को चुनें। इसके बाद स्क्रॉल डाउन मेन्यू के जरिए AY (2023-24) और 'Other Receipts (500)' चुनें। अब 'Continue' पर क्लिक करें।

अगली स्क्रीन पर सभी डिटेल्स पहले से भरी हुई मिलेंगी, आपको केवल 'Continue' पर क्लिक करना होगा और पेमेंट करना होगा।

गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें