यदि आप खुद को एक ब्रांड के रूप में पेश करना चाहते हैं, तो अपने ऑरिजनल कंटेंट पर वाटरमार्क लगाएं।
पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए हैशटैग का इस्तेमाल, लेकिन वो पोस्ट से मिलते जुलते हों।
'Bio' सेक्शन में अपनी प्रोफाइल से संबंधित जानकारियां लिखें। छोटे और दिलचस्प बायो से लोग आकर्षित होते हैं।
लगातार नए पोस्ट डालते रहने से पोस्ट के इंस्टाग्राम सॉफ्टवेयर अल्गोरिद्म द्वारा उठाए जाने की संभावना बढ़ जाती है।
वीडियो या फोटो में कैप्शन जरूर डालें और कोशिश करें कि कैप्शन सवाल के साथ खत्म हो। इससे कमेंट के जरिए इंगेजमेंट बढ़ती है।
अपने प्रोफाइल में अच्छी क्वालिटी के वीडियो या फोटो अपलोड करें। कलरफुल और क्लीन तस्वीरें आकर्षक होती हैं।
दूसरों के साथ अपनी प्रोफाइल साझा करें या अपने अन्य सोशल अकाउंट पर इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक करें। इससे पहुंच बढ़ेगी।
फॉलोअर्स खरीदना बेकार है, क्योंकि ये बॉट्स होते हैं और इससे आपके इंगेजमेंट कम होती है। प्रोफाइल की क्वालिटी भी गिरती है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें
Image Credit : iStock