Image Credit: Getty

डाउनलोड करें
फेसबुक वीडियो

इन आसान स्टेप्स
को फॉलो कर

Facebook में किसी भी वीडियो को सेव करने के लिए आपको वीडियो के ऑप्शन्स में 'Save Video' ऑप्शन मिलता है।

हालांकि, इस तरीके से वीडियो फेसबुक के अंदर एक 'Saved Videos' कलेक्शन में सेव होता है, न कि आपके स्मार्टफोन के स्टोरेज में।

यदि आप किसी फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन के स्टोरेज में सेव करना चाहते हैं, तो आगे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले अपने ब्राउजर में Facebook.com पर जाएं और जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे खोलें।

अब लिंक की शुरुआत में मौजूद www को हटाकर उसकी जगह mbasic लिखें, जिसके बाद लिंक 'https://mbasic.facebook.com/watch...' से शुरू होगा।

ऐसा करने से ब्राउजर इस वीडियो को Facebook के मोबाइल वर्जन पर खोलेगा। यहां आपको वीडियो के ऊपर राइट-क्लिक करके 'Open link in new tab' पर क्लिक करना है।

एक नए टैब पर केवल वीडियो खुलेगा। यहां आप वीडियो के ऊपर राइट क्लिक करके 'Save video as' पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें